मुक्तसर। पंजाब के गांव दोदा से मुक्तसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चंदभान ड्रेन के पुल के पास बड़ी लूट की खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने गांव काउनी के एक स्कूटी सवार युवा किसान को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। किसान से इस दौरान दो लाख रुपये की नकदी लूट ली सभी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि किसान अढ़ैया का पैसा देने जा रहा था, इस दौरान ही लूट हुई है। बेहोश किसान को मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना दोपहर करीब एक बजे की है।
अस्पताल में होश आने के बाद जानकारी देते हुए गांव काउनी निवासी कुलजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह ने बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर काउनी से मुक्तसर जा रहा था। जब वह चंदभान ड्रेन सेमनाले के पुल पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। दोनों ने चेहरे में कपड़ा बंधा था और इस दौरान ही किसान को नशीली दवाई सुंघा दी। इस दौरान ही किसान से पैसे छीना गया और लुटेरे फरार हो गए।
- मैसूरू सिलेंडर विस्फोट केस: बढ़कर मौत का आंकड़ा तीन हुआ, दो महिलाओं ने इलाज से पहले ही दम तोड़ा
- बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला, 2 की मौतः गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: दूध की आपूर्ति नहीं, फिर भी शहर में बन रहे पनीर और खोवे… मलमास का महीना शुरू होने से शुभ कार्यों पर लगा विराम… कृषि विभाग ने चार कृषि केन्द्र किए सील… शहर में बगैर बुनियादी सुविधा के बस रही अवैध कालोनियां…
- छत्तीसगढ़ के 9 और जिलों में जल्द खुलेंगे Cyber थाने
- बुलडोजर कार्रवाई के बाद इंसानियत की पहल, शिवनंदन नगर में सैकड़ों बेघर परिवारों के बीच कंबल वितरण


