छत्तीसगढ़ में साउंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के महारथी माने जाने वाले मुकुंद रेडियो ने अपनी 50 सालों की यात्रा का दस्तावेज प्रकाशित किया. 1952 से लेकर आज तक इस संस्थान ने सफलता के जितने भी सोपान चढ़े वह इस कॉफी टेबल बुक में दृश्यों के साथ अंकित है.

इस दृश्य दस्तावेज का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस अवसर पर उनके साथ मुकुंद रेडियो को यहां तक लेकर आने वाले संजय मोहदीवाले, समीर मोहदीवाले उपस्थित थे. इनके साथ ही पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी भी मौजूद रहे.

विमोचन के उपरांत अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 1952 से लेकर वर्तमान तक की तस्वीरें एक जगह देखना सुखद है. इस दौरान गौर से एक-एक पृष्ठ का अवलोकन करते उस काल की हस्तियों की तस्वीरें देखकर मुख्यमंत्री चकित होते रहे.

उन्होंने दोहराया कि दृश्य-दस्तावेज को संभालकर रखना और उसका सुरुचि पूर्ण तरीके से प्रकाशन, ऐसा काम आमतौर पर देखा नहीं जाता. राजनीति, कला-संगीत और आध्यात्म तीनों रंग इसमें समाहित हैं.