Multibagger Share News: शेयर बाजार में निवेश कर कमाई कौन नहीं करना चाहता? अगर आप भी शेयरों में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम बात कर रहे हैं स्मॉल कैप चार्ज करने वाली कंपनी बालू फोर्ज की. महज 1 दिन में बालू फोर्ज के शेयरों ने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

मंगलवार को बालू फोर्ज के शेयर करीब 11 फीसदी चढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. मंगलवार को बालू फोर्ज के शेयर की कीमत 121.70 रुपए थी. मंगलवार को कारोबार बंद होने पर बालू फोर्ज के शेयर ₹119.40 पर बंद हुए. मल्टीबैगर स्टॉक बालू फोर्ज का मार्केट कैप 995 करोड़ रुपए है.

Share Market News
Share Market News

पिछले 3 साल से इसमें सालाना 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में बालू फोर्ज ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. ऑपरेशंस से रेवेन्यू के लिहाज से मार्च तिमाही में बालू फोर्ज का रेवेन्यू 120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यदि वित्तीय वर्ष 2023 की बात करें तो रेत फोर्ज के कार्य से प्राप्त राजस्व ₹326 करोड़ रहा है, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मल्टीबैगर स्टॉक बालू फोर्ज ने बहुत कम समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले 5 दिनों में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 20% का रिटर्न दिया है. अगर 1 महीने की अवधि की बात करें तो बालू फोर्ज के शेयरों ने निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.

   इसी साल 9 जनवरी को बालू फोर्ज के शेयर गिरकर 62 रुपये के स्तर पर आ गए, जहां से निवेशकों को करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है. 22 जुलाई 2020 को बालू फोर्ज के शेयर ₹40 के स्तर पर थे, महज 3 साल के अंतराल में मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों की पूंजी को तीन गुना कर दिया है.