Share Market Today: वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 174.89 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 62,967.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय 63,027.98 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

 एनएसई निफ्टी 61.15 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 18,660.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में ब्रिटानिया का शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

Multibagger Stock News
Multibagger Stock News

सेंसेक्स पर इन शेयरों में तेजी रही

बीएसई सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह पावरग्रिड में 0.76 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.68 फीसदी, इंफोसिस में 0.65 फीसदी और एसबीआई में 0.54 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.

 इसी तरह विप्रो, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और सन फार्मा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

इन शेयरों में भी टूटा

सेंसेक्स पर एचसीएल टेक (HCL Tech) सबसे ज्यादा 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह बजाज फाइनेंस का शेयर 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

ये संकेत एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे थे

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 40.5 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 18,719.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है. ओपनिंग से पहले के सत्र में सेंसेक्स में 110 अंकों की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी 18,685 के स्तर को पार कर गया था.

बीएसई ने अदानी ग्रुप के चार शेयरों की सर्किट लिमिट बढ़ाई

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने अडानी ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियों की डेली सर्किट लिमिट बढ़ा दी है. बीएसई ने अडाणी पावर की सर्किट लिमिट पांच फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है. इसी तरह अदानी ग्रीन का सर्किट पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है.

इसी तरह अदानी ट्रांसमिशन और अदानी विल्मर की डेली सर्किट लिमिट को पांच फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. इससे अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तीन फीसदी तक का उछाल देखा गया.