Multibagger Stock News : शेयर बाजार में हजारों शेयरों का कारोबार होता है. इनमें कई शेयरों में तेजी दिख रही है तो कई शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा भी बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो अपने निवेशकों को लगातार अच्छा पैसा दे रहे हैं. इनमें से कई शेयरों ने निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है. आज हम ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने महज दो साल में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है.

इस कंपनी का नाम अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन है. पिछले दो साल में ही इस कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखी गई है. 1 जनवरी, 2021 को NSE पर इस कंपनी के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 103.75 रुपये था. वहीं इस कंपनी के शेयरों में भी धीरे-धीरे तेजी आई है.

स्टॉक रैली

जनवरी 2022 में ही अग्रवाल औद्योगिक निगम के शेयर की कीमत 400 रुपये के पार चली गई. इसके बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई और अप्रैल के महीने में यह शेयर 700 रुपये तक चढ़ गया. हालांकि इसके बाद शेयर में कुछ देर के लिए गिरावट आई और शेयर फिर से 450 रुपये पर आ गया. लेकिन इसके बाद शेयर ने फिर से तेजी दिखाई और 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को भी छू लिया.

6 गुना पैसा

NSE पर इस शेयर (Multibagger Stock) का 52 हफ्ते का उच्चतम भाव 746.20 रुपये है. और इसका 52 हफ्ते का लो प्राइस 405 रुपये है. फिलहाल 11 जनवरी 2023 को शेयर ने NSE पर 605 रुपये की क्लोजिंग दी है. ऐसे में शेयर ने दो साल के अंदर निवेशकों का पैसा 6 गुना कर दिया है.