वेनेजुएला की राजधानी काराकस से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां में कम से कम 7 धमाकों की खबर है. पहला धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 2 बजे हुआ. राजधानी में कई धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं और शहर में धुएं के गुबार उठते देखे गए हैं. शहर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज भी सुनाई दी. ये ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनातनी चल रही है. शक जताया जा रहा है कि, अमेरिका की तरफ से यह हवाई हमले हो सकते हैं. हालांकि, ट्रंप सरकार की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान इस मामले को लेकर जारी नहीं किया गया है.

क्या अमेरिका ने किया हमला?

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कराकस में हुए धमाके किसी सीधे सैन्य हमले, अभ्यास, तकनीकी दुर्घटना या किसी अन्य वजह से हुए. हालांकि समय और हालात को देखते हुए अमेरिका-वेनेजुएला टकराव से इसे जोड़कर देखा जा रहा है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाकर देश के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है. ऐसे में राजधानी में हुए ये धमाके इस टकराव को और खतरनाक मोड़ पर ले जाते दिख रहे हैं. फिलहाल, पूरे देश की नजर सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया और आने वाले घंटों में मिलने वाली सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी पर टिकी है.

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव अपने चरम पर

ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. हाल के दिनों में अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े कई तेल टैंकर जब्त किए हैं और एक सैन्य कार्रवाई भी की है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन वेनेजुएला सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति अपना रहा है. अमेरिका का आरोप है कि मादुरो सरकार अवैध नशे के कारोबार में शामिल है, जबकि वेनेजुएला इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है.

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

इस अटैक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार वेनेजुएला को चेतावनी दी है कि अमेरिका वेनेज़ुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला के अंदर काम करने की अनुमति दे दी है, ताकि वहां से होने वाली अवैध ड्रग तस्करी और प्रवासियों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. सीएनएन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

अमेरिका का क्या है आरोप?

ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि मादुरो एक ड्रग कार्टेल चलाते हैं. अमेरिका ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. मादुरो ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. उनका कहना है कि वो नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल नहीं हैं और अमेरिका असल में उनकी सरकार गिराना चाहता है, क्योंकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. कई हफ्तों से ट्रंप इस इलाके में ड्रग कार्टेल के खिलाफ जमीनी हमलों की धमकी दे रहे थे और कह रहे थे कि ये जल्द शुरू होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m