मुंबई। मुंबई पर एक बार फिर बारिश आसमानी कहर बनकर टूटी है. लगातार बारिश ने देश के सबसे तेज़ शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. हांलाकि रात होते-होते हालात कुछ सुधरे लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी ये आसमानी कहर पूरी तरह नहीं बरपा है. बुधवार को फिर टूटेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के बीच भारी बारिश की आशंका, 250 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HFvZkjmwxkw[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VAOk1NrNEkw[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=deVGEMpc87c[/embedyt]

इस बीच, देर शाम तक भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट के बाद वर्ली-बांद्रा सी लिंक पर रोका गया ट्रैफिक फिर चालू कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर भी उड़ाने रोकी गई थी उसे फिर चालू कर दिया गया है. पूरे एयरपोर्ट को फिर नॉर्मल कर दिया गया है. यह अलग बात है कि अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है. इससे पहले दो उड़ाने रद्द कर दी गई थीं और तीन को अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया था. मुंबई में भारी बारिश देखते हुए मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की  कि घर से बाहर बहुत ज़रूरी होने पर ही निकलें.

मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश से रेल, रोड और हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. हजारों घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गए और उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं. हाई टाइड के साथ बारिश ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं. शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच ही 148mm बारिश हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में कुल 225mm बारिश हो चुकी है.

तस्वीरों में देखिए आसमान से आई बाढ़

 

हालात पर पीएम मोदी ने ट्वीटर पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्र महाराष्ट्र सरकार की हर संभव मदद देने का आश्वासन देता है. प्रधानमंत्री ने मुम्बई और उससे लगे इलाकों के लोगों से सुरक्षित रहने और भारी बारिश के मद्देनजर जरुरी सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में केवल तीन घंटे में 65 मिलीमीटर बारिश हो गई. लोअर पारेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं. इलाकों में कमर तक पानी भरा है. 26 जुलाई 2005 के बाद पहली बार मुंबई में इतनी बारिश हुई है.

लोकल ट्रेन सर्विस भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. तीनों रेलवे लाइन सेंट्रल, नॉर्थ और हार्बर पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रुक गई हैं. कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर गया है. कई घंटे बाद भी पानी का लेवल कम होने के आसार नहीं दिख रहे. परेशान यात्रियों को बीच रास्ते में रुकी हुई ट्रेनों से उतरते और पटरियों के सहारे पैदल चलकर जाते हुए देखा गया. बारिश का ये सिलसिला सोमवार से शुरु हुआ मंगलवार को पूरी व्यवस्था चरमरा गई. बुधवार को मुंबई में सारे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे.

बांद्रा वर्ली सी लिंक को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत. कई ट्रेनों का समय बदला गया, कई रद्द. बीएमसी हेल्पलाइन नंबर-1916, पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100 है जिस पर आपातकाल में इस्तेमाल किया जा सकता है.

मुंबई में लगातार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बन गए इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से हुए हालत के बारे में बात की है. पीएम ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का वादा किया है.

एयरपोर्ट्स समेत कई सरकारी संस्थानों को चेतावनी दे दी गई है. मौसम विभाग पुणे में जलवायु निगरानी और विश्लेषण के प्रमुख ए के श्रीवास्तव ने बताया कि कल तक, हमें भारी बारिश होने का अनुमान था लेकिन सेटेलाइट तस्वीरों और उनके पैटर्न के आधार पर हम बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ‘कम दबाव ‘ का क्षेत्र बनने के कारण मुंबई क्षेत्र में अगले 24 से 48 घंटों के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है.

NDRF की टीम पहुंची

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा दिया गया है. NDRF की टीमें राहत और बचाव के लिए पहले ही पहुंच चुकी हैं.