नई दिल्ली। राजधानी मुंबई से गोवा (Goa) जाने वाले क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) के खुलासे के बाद गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, NCB सभी 8 आरोपियों के घरों की तलाशी ले सकती है. दरअसल ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी की स्थिति में NDPS कानून के तहक हर आरोपी के घर की तलाशी का प्रावधान है.
NCB ने बढ़ाया जांच का दायरा
NCB के चीफ एस एन प्रधान ने बताया कि एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. हमारी नजर रेव और नाइट पार्टी पर है. हम सबूत की तलाश में हैं. मुंबई ड्रग्स पार्टी को लेकर भी हमें इनपुट मिला था, हम काफी दिनों से तैयारी में थे. NCB की नजर ऐसी पार्टियों के आयोजकों से लेकर ड्रग पैडलर्स के ठिकानों तक है. फिलहाल NCB के अधिकारी आर्यन खान के अलावा दिल्ली से संबंध रखने वाले मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इन सबका दिल्ली से सीधा कनेक्शन है.
लखीमपुर खीरी हिंसा : केजरीवाल ने बताया अन्यायपूर्ण, दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
कई आरोपियों का दिल्ली से सीधा कनेक्शन
आरोपी मुनमुन धमेचा दिल्ली बेस्ड मॉडल है और बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती है. वैसे वो मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली है, लेकिन दिल्ली में भी उसका घर है. दिल्ली के रहने वाले इश्मित चड्ढा बड़े कारोबारी हैं. आरोपी मोहक जायसवाल भी दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं. आरोपी गोमीत चोपड़ा हेयर स्टाइलिस्ट है और दिल्ली के योजना विहार का रहने वाला है. आरोपी विक्रांत छोकर दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में प्रोडक्टिविटी हेड के तौर पर कार्यरत है. आरोपी नूपुर सारिका दिल्ली की बड़ी कारोबारी है. पार्टी में वह किसके जरिए पहुंचीं, NCB इसकी जांच कर रही है. नूपुर के भी दिल्ली वाले घर की तलाशी ली जा सकती है.
मृत्युदंड तक का प्रावधान
NDPS एक्ट की बात करें, तो अवैध तरीके से ड्रग्स रखने के मामले में कई तरह से कार्रवाई की जा सकती है. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस यानी एनडीपीएस ACT के तहत अलग-अलग सजा के प्रावधान हैं. इसमें धारा 15 के तहत 1 साल, धारा 24 के तहत 10 की सजा और 1 लाख से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना और धारा 31A के तहत मृत्युदंड तक का भी नियम है.
Pirated NCERT Materials Worth ₹ 35 Lakhs Seized
दिल्ली का पहाड़गंज, सुल्तानपुरी, जहांगीरपुरी, सागरपुर, उत्तम नगर, लक्ष्मी नगर, नंद नगरी, द्वारका, इंद्रपुरी, छतरपुर, निजामुद्दीन, मजनूं का टीला, कल्याणपुरी, हौज खास गांव और खानपुर ड्रग्स के लिए बदनाम है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें