मुंबई। 28 दिसंबर की वो मनहूस रात जिंदगी भर कोई भूल नहीं पाएगा, जब लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग में 15 जिंदगियां खाक हो गईं. वहीं अभी भी कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

कमला मिल्स कंपाउंड मुंबई के बेहद पॉश इलाके में स्थित है. यहां कई कंपनियों के दफ्तर हैं. साथ ही एक-से-बढ़कर एक पब और रेस्टॉरेंट्स हैं. नाइट लाइफ के दीवानों के लिए ये जगह जन्नत की तरह है. यहां वन अबव रेस्टॉरेंट, लंडन टैक्सी बार, मोजो मेस्ट्रो रेस्तरां काफी फेमस है. खासतौर पर मोजो पब हाल में खुला टेरेस बार ‘लंडन टैक्सी’ युवाओं का चहेता है. शुक्रवार और शनिवार की रात तो यहां पब में एंट्री के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगती हैं.

कहते हैं मुंबई की रात भी बेहद रंगीन होती है. ऐसे में कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित पब और रेस्टॉरेंट में तो नजारा रात में बेहद हसीन होता था. वहीं ये एक व्यावसायिक परिसर है, जहां कई कंपनियां संचालित होती हैं.

कमला मिल्स कंपाउंड में कई न्यूज चैनल्स के भी ऑफिस हैं, जिसमें टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, जूम टीवी, टीवी 9 मराठी चैनल शामिल हैं.

अग्निकांड से जुड़ी 10 अपडेट्स

  1. आग से 15 लोगों की गई जान
  2. आग से कई लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज भाटिया अस्पताल, केईएम समेत अलग -अलग अस्पतालों में जारी है
  3. ये मामला आज लोकसभा में भी उठा. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि इस घटना पर कड़ा ऐक्शन लेना चाहिए
  4. सोमैया ने कहा कि इस इलाके में जितने भी बार या पब हैं, उनका फायर ऑडिट होना चाहिए. शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.
  5. रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
  6. पब मालिक में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे का रहने वाला है, अन्य दो पार्टनर नहतेश सांघवी और जिगर सांघवी की तलाश भी जारी है.