Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई हिट एंड रन केस (Mumbai hit and run case) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह (mihir shah) को गिरफ्तार किया है। मिहिर शाह की मां और बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी मिहिर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था। मिहिर शाह शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता नेता राजेश शाह का बेटा है।

फिर विवाद में फंसी महुआ मोइत्रा, दर्ज हुई FIR…खतरे में पड़ी सांसदी!- Mahua Moitra

बता दें कि 24 वर्षीय मिहिर ने रविवार (सात जुलाई) सुबह अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। स्कूटर प्रदीप नखवा (50) चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी (45) बैठी थीं। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया था। जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

Dalai Lama Kiss Controversy: POCSO मामले में दलाई लामा के खिलाफ सुनवाई से Delhi HC का इनकार

वहीं इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि सोमवार शाम कोर्ट से 15 हजार के निजी मुचलके पर राजेश शाह को जमानत मिल गई थी।

मॉस्को में PM Modi पर छाया राज कपूर का जादू, गाने लगे- सिर पर लाल टोपी रूसी…- PM Modi Russia Visit

दरअसल हादसे के बाद मिहिर के मौके से फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने एक कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

Mumbai BMW Case: पिता और ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह फरार

हादसे के बाद गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था मिहिर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मिहिर फरार होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था। पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड से भी आरोपियों को शरण देने के लिए पूछताछ की थी।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H