स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मुकाबला शारजांह में था और इस मैदान पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया, मुंबई इंडियंस ने 209 रन का टारगेट रखा था जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 174 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस ने जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए मुंबई इंडियंस की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 39 गेंद में 67 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में चार चौके और 4 छक्के लगाए हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए 1 सिक्सर लगाया, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में 27 रन की पारी खेली छह चौके लगाए इशान किशन ने 23 गेंद में 31 रन बनाए, एक चौका और दो सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या को सिद्धार्थ कौल ने क्लीन बोल्ड तो किया लेकिन उन्होंने एक बार फिर से आखिरी में 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, कीरोन पोलार्ड 13 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे तीन छक्के लगाए तो वही क्रुणाल पांड्या ने 4 गेंद में 20 रन ठोक दिए पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए और इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 209 रन का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने जीत के लिए रखा।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की करें तो संदीप शर्मा को जरूर दो विकेट मिले लेकिन 41 रन लुटाए सिद्धार्थ कौल ने भी दो विकेट हासिल किए 64 रन लुटाए जबकि राशिद खान ने चार ओवर में 22 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजों में कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ दें तो बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 44 गेंद में 7 रन की पारी खेली पांच चौके और दो छक्के लगाए बेयरस्टो 15 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद इस सिचुएशन में टीम को रही लेकिन वह उसे पूरा करने में नाकाम रहे मनीष पांडे भी 19 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया केन विलियमसन 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए प्रियम गर्ग 7 गेंद में 8 रन ही बना सके अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए अब्दुल समद आखिरी में 9 गेंद में 20 रन की पारी जरूर खेली दो सिक्सर लगाया एक चौका जड़ा और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा।
टॉप पर पहुंचा मुंबई
इसके साथ ही पॉइंट टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मैच खेल लिए हैं मौजूदा सीजन में जिसमें से तीन जीत और दो हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच गई है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से दूसरे पोजीशन पर खिसक गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चौथे नंबर से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है पांच मैच में इस टीम के दो जीत है तीन हार हैं इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर थी।