स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और अब इस टूर्नामेंट का रोमांच क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों तक जा पहुंचा है।  मंगलवार को सीजन-12 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था, क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली थी, और हारने वाली टीम के पास दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचने का एक और मौका था।

जहां पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बुरी तरह से हराकर फाइनल में अपनी सीट पहले ही पक्की कर ली। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

फाइनल में मुंबई इंडियंस

पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया।

फाइनल मुकाबले में टॉस का बॉस चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

अंबाती रायुडू ने जहां 37 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली, पारी में तीन चौका और 1 सिक्सर लगाया, तो वहीं कप्तान एम एस धोनी ने 29 गेंद में नाबाद 37 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 3 सिक्सर लगाए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में दीपक चाहर ने 2 विकेट निकाले, इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव दोनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने  नाम किया।

132 रन के टारगेट को मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ी ही आसानी से चेज कर लिया। मुंबई इंडियंस ने टारगेट को 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 54 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए, इसके अलावा 28 रन ईशान किशन ने बनाए, और इस तरह से मुंबई इंडियंस ने पहला ही क्वालीफायर मुकाबला जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली।

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास एक और मौका

पहले क्वालीफायर में हार के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज करके भी फाइनल में जगह बना सकती है। जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज करेगी और वो दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगी, वो टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से मुकाबला खेलेगी, तभी फाइनल की दूसरी टीम तय होगी।