स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में हर दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, कभी बल्लेबाज मैच में हीरो साबित हो जाते हैं तो कभी गेंदबाज, क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अक्सर देखने को मिलता है कि लंबे-लंबे स्कोर बनते हैं, लेकिन मंगलवार को खेले गए मैच में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, एक तरह से देखा जाए तो गेंदबाजों के नाम रहा ये पूरा मैच, मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां हैदराबाद की टीम ने एक लो स्कोरिंग मैच में मुंबई को 31 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

सनराइजर्स ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन पर ही ऑलआउट हो गई, अब मुंबई के सामने जीत के लिए महज 119 रन का टारगेट था, हर कोई सोच रहा था कि मुंबई की बल्लेबाजी ऑर्डर जिस तरह से है वो इस टारगेट को आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दिखाया कि उसके पास मजबूत गेंदबाजी ऑर्डर है। भले ही टीम के दो मेन गेंदबाज भुवेश्वर और स्टानलेक नहीं खेल रहे थे, फिर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को 87 रन पर ढेर कर दिया, मुंबई इंडियंस की टीम 18.5 ओवर ही खेल सकी। मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए, तो वहीं क्रुनाल पंड्या ने 24 रन बनाए। इसके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, ना रोहित चले, ना ईशान किशन, और ना ही कीरोन पोलार्ड, पंड्या ब्रदर्श भी बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। और इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम को अपने ही घरेलू मैदान में एक लो स्कोरिंग मैच में 31 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाया, और बता दिया कि अगर सधी गेंदबाजी की जाए तो कोई भी टारगेट बचाया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल जैसी बड़ी लीग में 119 रन के टारगेट को बचाने की कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन ये क्रिकेट है और यहां कुछ भी हो सकता है, कभी भी कमाल हो सकता है और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने वो कमाल कर दिखाया। जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ने कसी गेंदबाजी की, सिद्धार्थ कौल ने जहां 3 विकेट निकाले, तो वहीं राशिद खान 4 ओवर में 11 रन देकर 2 अहम विकेट लिए, बासिल थंपी को 2 विकेट मिले, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिला।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज भी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर भी नहीं खेल सके और 18.4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, सनराइजर्स की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 29 रन बनाए, धवन 5 रन बनाकर आउट हुए, यूसुफ पठान 29 और मनीष पांडे ने 16 रन की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
बात मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की करें, तो मुंबई की ओर से मैक्लीनघन, हार्दिक पंड्या और मयंक मार्कंडेय ने 2-2 विकेट निकाले, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला, 2 बल्लेबाज रनआउट भी हुए।
आईपीएल में तीसरी बार
इस मैच में दोनों ही टीम के बल्लेबाज ऑलआउट हुए और आईपीएल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही मैच में 20 विकेट गिरे हों।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
आईपीएल-11 में दोनों टीम की पोजिशन
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 मैच में 4 जीत और 2 हार के साथ तीसरे पोजिशन पर बनी हुई है। तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 6 मैच में अबतक 1 मैच ही जीत सकी है, जबकि पिछले सीजन की चैंपियन टीम है, 5 मैच में मौजूदा सीजन में हार का सामना करना पड़ा है, प्वाइंट टेबल में 7वें पोजिशन पर है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 6 मैच में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 5 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे पोजिशन पर है।