स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले खेले गए, और दोनों ही मैच पर कल सबकी नजर थी, क्योंकि प्ले ऑफ के लिए चौथी टीम कौन सी होगी ये तय नहीं हुआ था।अगर किंग्स इलेवन पंबाज की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 14 ओवर तक मैच खत्म कर देती तो प्ले ऑफ में पहुंच सकती थी क्योंकि मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह से केकेआर को हरा दिया था। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मैच में जीत तो हासिल की, लेकिन 14 ओवर तक जीत दर्ज नहीं कर सकी। जिसके चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं अगर मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम हरा देती तो वो सीधे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती लेकिन केकेआर मुंबई को नहीं हरा सका, और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रनरेट में ज्यादा होने की वजह से प्ले ऑफ के लिए चौथी टीम के तौर पर क्वालीफाई कर गई।
पहला मैच
रविवार को पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मैच में 12 गेंद रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।इस मैच में जिस अंदाज में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की थी ऐसा लग रहा था कि किंग्स इलेवन 14 तक मैच खत्म कर देगी , लेकिन यही तो क्रिकेट है जिस हरभजन सिंह की गेंद पर लोकेश राहुल ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे थे वही हरभजन सिंह ने बैक टू बैक तीन विकेट लेकर मैच ही पलट दिया, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मैच तो नहीं जीत सकी लेकिन 14 ओवर तक किंग्स इलेवन पंजाब को भी नहीं जीतने दिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 171 रन का टारगेट दिया था, जिसे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर दिया।चेन्नई सुपरिकंग्स की ओर से जहां फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 96 रन की पारी खेली, इसके लिए 55 गेंद का सामना किया, और अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 सिक्सर लगाए। सुरेश रैना ने भी 38 गेंद में 53 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से लोकेश राहुल ने 36 गेंद में 71 रन की पारी खेली, लोकेश राहुल ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 सिक्सर लगाए। क्रिस गेल ने 28 गेंद में 28 रन की पारी खेली। 22 गेंद में 36 रन निकोलस पूरन ने बनाए।
दूसरा मुकाबला
रविवार को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना था जहां कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ये मैच बहुत खास था क्योंकि ये मुकाबला जीतकर केकेआर की टीम प्ले ऑफ का टिकट हासिल कर सकती थी लेकिन मुंबई इंडियंस कुछ दूसरे ही मूड में थी वो तो अपना रनरेट सुधारकर टॉप पर जाना चाहती थी। और हुआ भी कुछ वैसा ही, मुंबई इंडियंस की टीम ने केकेआर की टीम को एकतरफा अंदाज में हराया, और 23 गेंद रहते 9 विकेट से मैच अपने नाम किया, मुंबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए।134 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 विकेट खोकर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली।