मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा को रेड में गिरफ्तार किया गया.
ये दोनों हस्तियां कुल 34 लोगों के साथ मुंबई एयरपोर्ट के पास मौजूद ड्रैगन फ्लाई क्लब में पार्टी के लिए इकट्ठा हुई थीं. पुलिस ने यहां रेड की और इन्हें गिरफ्तार किया. इन पर कोविड- 19 नियमों को तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं.
मुंबई पुलिस के मुताबिक क्रिकेटर सुरेश रैना और गुरु रंधावा भी गिरफ्तार हुए लोगों में शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग कोविड से बचाव के लिए मुंबई में लागू नाइट कर्फ्यू के बावजूद इस क्लब में हाई प्रफाइल पार्टी कर रहे थे और सभी जरूरी उपायों की धज्जियां उड़ा रहे थे.
इसमें गुरु रंधावा, सुरेश रैना के अलावा सुजेन खान का नाम भी सामने आ रहा है. इन पर कोविड- 19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि आरोपियों को बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश रैना और अन्य 33 आरोपियों के खिलाफ धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आज्ञा का उल्लंघन), धारा 269, आईपीसी और NMDA के प्रावधानों के तहत धारा 34 में मामला दर्ज किया गया है.