Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case: महाराष्ट्र (Maharshtra) के बीड (Beed) में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का मामला गरमाते जा रहा है. महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर जहां सियासत तेज हो गई है. वहीं अब तक हत्या का आरोपी भी फरार है. पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी बीच हत्या के मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड़ का अंतिम लोकेशन मध्यप्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) मे मिली है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उज्जैन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उसके साथ सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मी नजर आ रहे है.  

पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को अपमानित किया लेकिन कांग्रेस ने…’, CM देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर बोला हमला

बीड जिले के मसागोज गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में इस हत्याकांड को लेकर चर्चा तेज है.

Afghanistan-Pakistan War Video: दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर ‘डूरंड लाइन’ क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, घाटक अत्याधुनिक हथियारों से पाक सैनिकों पर कर रहे हमला

इस मामले में सरकार में शामिल एक बड़े नेता का भी नाम जोरों शोरो से उछाला जा रहा है. बताया जा रहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे इस वारदात से जुड़े हुए है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड को धनंजय मुंडे का खास बताया जा रहा है. इसी वजह से राज्य में धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग तक की जाने लगी है.

Nitesh Rane: नितेश राणे ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, कहा- इसीलिए राहुल और प्रियंका गांधी चुनाव जीत पाए

संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच काे सौंप दिया गया है. केस CID को हैंडओवर होने के बाद से ही मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अंडरग्राउंड हो गया है. CID उसकी तलाश कर रही है. बीती रात पुणे से उसकी गिरफ्तारी की खबरे आई, लेकिन CID और पुणे पुलिस ने किसी गिरफ्तारी की खबर को खारिज कर दिया है.

अरविंद केजरीवाल आज फिर करेंगे बड़ी घोषणा, बोले-दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे

वहीं आरोपी वाल्मीकि कराड़ का लास्ट लोकेशन उज्जैन बताया जा रहा है. आरोपी का फोन स्विच ऑफ होने के पहले आरोपी वाल्मीकि कराड का मोबाइल उज्जैन में एक्टिव था. उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें उसके साथ उसके सिक्योरिटी गार्ड पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. आरोपी की तलाश में CID कई जगहों कर छापेमारी कर रही है.

कैमरून में फंसे 47 में 11 मजदूर वापस झारखंड लौटे, सीएम हेमंत सोरेन से शिकायत के बाद जागा प्रशासन, अभी भी फंसे है 36 मजदूर

विपक्ष का धनजंय मुंडे पर आरोप
महाराष्ट्र के विपक्षी दलों का आरोप है कि धनंजय मुंडे के लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हैं. वहीं, ओबीसी फेडरेशन के नेता बबनराव तायवाडे ने कहा कि इस मामले में धनंजय मुंडे को निशाना बनाया जाना ठीक नहीं. ऐसा किया गया तो विरोध प्रदर्शन होगा.

Year Ender 2024: इस साल भारतीय राजनीति में हुई 8 सबसे बड़ी घटनाएं, आइए डालते हैं एक नजर

तायवाडे ने यह सवाल भी उठाया कि अगर धनंजय मुंडे दोषी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन अब तक की जांच में उनका नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में उनके खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? ओबीपी फेडरेशन के नेता का आरोप है कि धनंजय मुंडे को जबरदस्ती बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड निंदनीय है, लेकिन धनंजय मुंडे दोषी नहीं हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m