मुंबई (Mumbai) के अंधेरी पश्चिम से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. इसमें एक ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को कार के बोनट पर ज़बरदस्ती घुमाकर जान जोखिम डालने का वाकया हुआ है. घुमाने वाले हुंडई क्रेटा कार के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम विजय सिंह गुरव बताया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस का जवान गुरव अंधेरी वेस्ट में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के अंतर्गत जेपी रोड पर ड्यूटी पर था. उस समय एक काले रंग की Hyundai Creta कार नंबर MH 02 DQ 1314 नो एंट्री में आई थी. कार चालक ने खुद को प्रेस रिपोर्टर बताकर गुरव को धमकाने लगा और कार भगाने की कोशिश की. तब उसे रोकने के लिए गुरव कार के बोनट पर बैठ गए. इस पर भी वो शख्स नहीं माना और गुरव के साथ ही कार दौड़ा दिया. किसी तरह गुरव नीचे उतरे और पुलिस थाने में जाकर FIR दर्ज कराई है.
घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने D.N नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 279, 336 के साथ 184 के तहत मामला दर्ज कर कार चालक को डिटेन कर लिया.