स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपने प्रोफेशनल औप पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे मिकाइल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि मिकाइल को एक अजीब गंभीर बीमारी हो गई थी और उसका इलाज काफी महंगा था. बेटे के इलाज के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे.

एक पॉडकास्ट में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बताया कि उनके बेटे मिकाइल को ‘कावासाकी’ नाम की एक अजीब गंभीर बीमारी हो गई थी. उस समय उनके पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. इस घटना ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला और उन्हें उस मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा. उनका बेटा सिर्फ डेढ़ साल का था, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. शुरुआती 2-3 दिनों में हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बेटे की बीमारी से डर गए थे मुनव्वर

वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कावासाकी बीमारी है. इलाज के लिए तीन इंजेक्शन चाहिए थे, जिनकी कीमत 25-25 हजार रुपए थी. मुनव्वर के पास केवल 700-800 रुपए थे और उनको इन तीन इंजेक्शन के लिए 75 हजार रुपए की जरूरत थी, जिससे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बेहद परेशान हो गए. मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने याद किया कि वो डॉक्टर से बात करते हुए शांत दिखने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने डॉक्टर को पैसे आने का आश्वासन दिया, लेकिन बाहर निकलने के बाद वे 30-40 मिनट तक सन्न रह गए. यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था.

उधार लेकर किया इलाज का इंतजाम

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपने बेटे की हालत और पैसों की कमी से अंदर ही अंदर टूट चुके थे, लेकिन खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे. उस मुश्किल घड़ी में मुनव्वर ने वहां से पैसे उधार मांगे जहां वह पहले काम किया करते थे. वह मुंबई सेंट्रल गए और तीन घंटे के अंदर पैसे लेकर अस्पताल लौटे. इलाज का खर्च तो पूरा हो गया, लेकिन उनकी चिंता कम नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उस दिन उनकी मुस्कान गायब हो गई थी, क्योंकि उनके लिए ये सिर्फ पैसों की बात नहीं थी, बल्कि अपने बेटे की जिंदगी की बात थी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

पॉडकास्ट में अपने इस एक्सपीरिंयस के बारे में बात करते हुए मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कहा कि इस अनुभव ने उनको जिंदगी का एक अहम सबक सिखाया. इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि भविष्य में वे खुद को कभी इतनी आर्थिक तंगी में नहीं आने नहीं देंगे. उन्होंने खुद को इस काबिल बनाने का फैसला किया कि कभी किसी से मदद मांगने की जरूरत न पड़े. ये घटना न सिर्फ मुनव्वर के लिए एक इमोशनल पल थी, बल्कि उनकी लाइफ को नई दिशा देने वाली सीख भी थी.