नई दिल्ली। एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम ने रेल मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की भागीदारी में इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एंड स्टार्ट अप एक्सपो 2017 और दूसरे लघु उद्योग व्यापार मेला का चौथा संस्करण नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित किया.
इस इवेंट का उद्घाटन जितेंद्र सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सराकर में सतीश महाना के साथ किया गया. सीएसआईडी के चेयरमैन छगन लाल मुंदड़ा भी छत्तीसगढ़ पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे.
उत्तरप्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री सतीश महाना ने भारत के ऐतिहासिक संदर्भ का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत में हज़ारों साल पहले भी उद्यमशीलता की अपार संभावना मौजूद थी. इसलिए गोल्डन स्पैरो के नाम से जाना जाता था. हमारे व्यापार और व्यापारी विश्वविख्यात थे.
लेकिन बाद में ईस्ट इंडिया कंपनी के आने के बाद उद्यमशीलता का पतन हो गया. इसके बाद भारतीयों में दब्बूपन आ गया. उन्होने कहा कि एमएसएमई जैसे प्लेटफॉर्म इन उभरते उद्यमियों को उनके आइडियाज़ को बढ़ावा देने और उनके सपनों को सच में बदलने का एक मौका मुहैया कराता है.