रोहित कश्यप, मुंगेली– मुंगेली व्यापार मेला में आज तीसरे दिन स्टालों में लोगों की भीड़ दोपहर से ही लगने लगी है. बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र अलग-अलग तरह के झूले हैं. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नमित जैन चेयरमैन स्वराज एक्सप्रेस, अध्यक्षता अनिल सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब मुंगेली, विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह संपादक स्वराज एक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम, संदीप अखिल स्वराज एक्सप्रेस स्टेट कोर्डिनेटर, योगेश शर्मा सचिव प्रेस क्लब मुंगेली की उपस्थिति में सम्पन्न होगा.

आज रात्रि में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कवि सम्मेलन का संचालन बीना मध्य प्रदेश के कवि सुनील समैया करेंगे. साथ में श्रृंगार की कवित्री लता सबनम नागपुर, भूषण रागी आगरा, पद्मलोचन शर्मा राजनांदगांव, दीपक दनादन भोपाल, देवेंद्र परिहार मुंगेली, कवयित्री डॉ. नंदिनी तिवारी रायपुर रहेंगे.

इसके पहले दोपहर में बच्चों के लिए चित्रकला कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसे दो वर्गों में बांटा गया. जूनियर वर्ग के लिए आगर बचाओ (जल संरक्षण) एवं सीनियर वर्ग के लिए बेटी बचाओ विषय पर चित्र प्रतियोगिता किया गया. दोनों वर्ग में 103 बच्चों ने हिस्सा लिया. जिनमें जूनियर वर्ग में प्रथम आर्या सोनी, द्वितीय सूर्या बर्मन एवं तृतीय स्थान राजलक्ष्मी ठाकुर ने प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में राज साहू ने प्रथम, विनय सोनी द्वितीय एवं तस्लीम बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इसके अलावा महिलाओं के लिए आकर्षक कार्यक्रम केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें  प्रथम मोनिका देवांगन, द्वितीय पृथा सिंह एवं तृतीय ऋतु सोनी ने प्राप्त किया. केश सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायक यामनी साहू एवं रवीना मिरे, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक सुभाष केशरवानी एवं सावन सोनी रहे.