मुंगेली-  2012 में बिलासपुर जिले से अलग होकर मुंगेली एक नया जिला बना. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. क्षेत्र में सतनामी समाज के वोटर्स की बहुलता हैं. मुंगेली विधानसभा सीट की अगर बात की जाए तो यह प्रदेश की एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री पुन्नुलाल मोहले की यह विधानसभा सीट है और इस सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. वहीं इस सीट पर हार का सामना कर चुकी कांग्रेस भी वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है.

कौन कौन है मैदान में-

बीजेपी- पुन्नुलाल मोहले
कांग्रेस- राकेश पात्रे
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- चंद्रभान बारमते

2013 के नतीजे

बीजेपी के पुन्नुलाल मोहले को 61026  वोट मिले थे.

कांग्रेस के चंद्रभान को 58281 वोट मिले थे.

क्या हैं जनता के स्थानीय मुद्दे-

1.बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था
2.बेरोजगारी का मुद्दा
3.फसल बीमा योजना का सही तरीके से लाभ नही मिलना
4.आधे अधूरे गार्डन (गार्डन में नगरपालिका द्वारा की गई  भ्रष्टाचार के मुद्दे भी शामिल )
5.शिक्षा का गिरता स्तर
6.जिला अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी का मुद्दा

क्या कहता है समीकरण-

बीजेपी- मुंगेली विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी काबिज है. मुंगेली विधानसभा छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीटो में से एक है क्योंकि यहाँ मौजूदा विधायक पुन्नूलाल मोहले है जो छत्तीसगढ़ शासन में खाद्यमंत्री है. मंत्री मोहले को राजनीति के अजेय योद्धा कहा जाता है क्योंकि पुन्नूलाल मोहले बचपन से राजनीति में जुड़े हुए है और आरक्षित सीट होने की वजह से यहां उनकी सामाजिक पकड़ काफी मजबूत है. यही वजह है पुन्नूलाल मोहले 4 बार विधायक व 4 बार सांसद रह चुके है, और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने पुन्नूलाल मोहले पर ही दांव लगाया है क्योंकि पुन्नूलाल मोहले इस सीट पर बीजेपी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.
कांग्रेस- कांग्रेस ने राकेश पात्रे को प्रत्याशी बनाया है. राकेश पात्रे पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके है आपके बता दे कि राकेश पात्रे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे और एक लंबे समय से पार्टी में सक्रिय रहे है. पार्टी के प्रति समर्पण भाव और सक्रियता के चलते इन्हे टिकट दिया गया है. शिक्षित छवि, सामाजिक पकड़, सोशल मीडिया में बढ़ती लोकप्रियता और धरातल स्थल पर लोगों के लिए सक्रिय कार्यकर्ता होने की वजह से राकेश पात्रे अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- बात की जाए जोगी कांग्रेस की तो पार्टी ने मुंगेली विधानसभा से चंद्रभान बारमते को अपना प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें कि चंद्रभान बारमते 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी थे और महज 2,700 वोट से मौजूदा विधायक पुन्नूलाल मोहले से परास्त हुये थे. 1975 से कांग्रेस के साथ जुड़कर राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले चंद्रभान बारमते 2003 में विधायक बने. क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने की वजह से 2013 में पुन्नूलाल मोहले के खिलाफ कांग्रेस ने चंद्रभान बारमते को मैदान में खड़ा किया था जो कि महज 2700 वोटो से हारे थे. इस बार अब जोगी कांग्रेस ने चंदभान बारमते पर दांव लगाया है वहीं बसपा और जोगी कांग्रेस गठबंधन का लाभ भी बारमते को मिल सकता है.
आम आदमी पार्टी- इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मुंगेली विधानसभा से रामकुमार गन्धर्व को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले  2013 में रामकुमार गंधर्व छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की ओर से प्रत्याशी बनाये गये थे,जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था.
त्रिकोणीय समीकरण की स्थिति में अब चुनाव परिणाम किस तरह से सामने आएगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा.