रोहित कश्यप, मुंगेली। स्टार ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से चलाए जा रहे अभियान हरियर मुंगेली, सुग्घर मुंगेली का आज सफलतम 5 वर्ष पूरा हो गया है. इस पर संस्था ने वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बी आर साव स्कूल मैदान में पौधारोपण का कार्यक्रम कर केक काटा.

जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि जीवन में पेड़ के कितने महत्व है. बिना पौधे के जीवन अस्त-व्यस्त है. सभी व्यक्तियों को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. वही संस्था के संयोजक रामपाल ने बताया कि प्रकृति से जुड़ी इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर रखते हुए मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत पांच वर्षों से “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के नाम से अभियान चलाया जा रहे है. जिसका आज सफलतम 5 वर्ष पूर्ण हो चुका है.

इस अवसर पर शहर के हृदय स्थल बी आर साव स्कूल के मैदान में पौधारोपण करके केक काटा गया. इसके अलावा संस्था के द्वारा लगातार शहर से ले कर कई गावों में नीम, गुलमोहर, कदम, जामुन, करंज, अमलतास आदि के फलदार और छायादार 5000 से अधिक पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया है.

इस अवसर पर मुंगेली जिला कलेक्टर अजीत वसंत, जिला सीओ रोहित व्यास, जिला पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला, डीएफओ, नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथी के साथ संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, आकाश परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, आशीष सोनी, दीपक जैन, मुकेश पांडेय, श्रेणिक पारख, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, विकास जैन, गौरव जैन, हरिओम सिंह, आशीष सिंह, राहुल साहु, अंकित सिंह, टीपू खान, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, श्रेयांश बैद, चित्रकान्त सिंह, वैभव ताम्रकार, पवन यादव, सुनील वाधवानी, संदीप सिंह सहित पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus