रोहित कश्यप, मुंगेली. कार्य में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जयंत टोप्पो को उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. कलेक्टर राहुल देव ने डाॅ. टोप्पो द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सरगांव से मरीजों को दवाई लेने से मना करने संबंधी जनचौपाल में प्राप्त आवेदन को गंभीरता से लिया था और उक्त संबंध में जांच के निर्देश दिए थे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन में बताया कि डाॅ. जयंत टोप्पो निजी मेडिकल स्टोर में मिलने वाले लाभांश के कारण मरीजों को मंहगी ब्रांडेड दवाई मेडिकल के पेड पर लिखकर देता था. इस संबंध में डाॅ. जयंत टोप्पो से स्पष्टीकरण भी लिया गया था. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण इसे शासन की अवहेलना और घोर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में टोप्पो को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.