मुंगेली. मुंगेली व्यापार मेला में ” मुंगेली के गौरव ” सम्मान का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सचिव जलसंसाधन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व सोनमणि बोरा शामिल हुए. इस सम्मान के अंतर्गत नगर व आसपास के इलाकों में पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने वाले व्यक्ति या समूह को सम्मानित किया गया.गौरव सम्मान समारोह में मुंगेली के अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद,एसडीएम सुमीत अग्रवाल,एसडीओपी तेजराम पटेल,लल्लूराम डॉट कॉम के संपादक मनोज सिंह बघेल सहित मुंगेली के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनमणि बोरा ने मुंगेली व्यापार मेले के भव्य आयोजन के लिये आयोजन समिति के युवा सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.उन्होनें कहा कि जब चार साल पहले इस मेले का पहली बार आयोजन किया गया था,उस समय बिलासपुर कमिश्नर के रुप में मैं यहां आया था,लेकिन उस दौरान यहां पर बहुत कम भीड़ थी.जबकि आज स्थिति काफी बदल चुकी है और इसका पूरा श्रेय स्टार्स ऑफ टूमारो वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को जाता है. उन्होनें संस्था द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की जमकर सराहना की.
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने जलसंसाधन सचिव को आगर बचाओ अभियान शुरु करने के लिये अपनी कार्ययोजना की जानकारी प्रोजेक्ट के माध्यम से दी,जिस पर सोनमणि बोरा ने खुशी जाहिर की और इस अभियान में विभाग की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.उन्होनें कहा कि इस अभियान की शुरुआत में वो एक बार फिर मुंगेली आना चाहेंगे और जनभागीदारी से मुंगेली की जीवनदायिनी कहलाने वाली आगर नदी के संरक्षण और संवर्धन में अपना पूरा योगदान करेंगे.
आईये एक नजर डालते हैं मुंगेली गौरव सम्मान के तहत किन-किन संस्थाओं को उनके किन कार्यों के लिये सम्मानित किया गया.
- एक गूंज उमीद की नई किरण नामक संस्था को मुंगेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.यह संस्था गरीब व्यक्तियों को अनुपयोगी कपड़े नेकी की दीवार के माध्यम से प्रदान करती है.
- जगत जननी स्व सहायता समूह शहर में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाती है,जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहें हैं.इस संस्था को भी मुंगेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.
- मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी को पौधारोपण और स्थानीय मुक्तिधाम की साफ सफाई करने के लिये सम्मानित किया गया.
- होल्हा बाग नव युवक समिति,बांकी को पौधारोपण का कार्य ट्री गार्ड लगाकर उनका संरक्षण करने तथा स्थानीय टेसुआ नाला की सफाई अभियान के लिये सम्मानित किया गया.
- सर्व धर्म एकता कल्याण समिति मुंगेली को गरीबो को रोटी वितरण,रक्त दान समूह बनाकर रक्त दान व गरीबो को कपड़ा वितरण के लिये सम्मानित किया गया.
- सेवा निवृत्त शिक्षक दिलीप दीक्षित को अपने पेंशन के पैसों से पौधारोपण तथा ट्री गार्ड से सुरक्षा के लिए सम्मानित किया गया.
- पंडा निषाद को मुंगेली पड़ाव चौक के पास डिवाइडर के पौधों में पानी डालकर उसे संवर्धित करने के लिए सम्मानित किया गया.