मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला 2017 के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत, स्टैंडअप कॉमेडी का ऑडिशन लिया गया. पंडित शिवकुमार पाठक सभा कक्ष बी आर साव बहु उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली में किया गया.

मेले के दूसरे दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिया गया. ऑडिशन में कनिष्ठ वर्ग से अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली, बचपन एंड एकेमिक ओशन पब्लिक स्कूल मुंगेली, रविन्द्र भारती स्कूल मदनपुर, अक्षर निकेतन मुंगेली, सरस्वती ज्ञान मंदिर मुंगेली और वरिष्ठ वर्ग में जेसीज पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली, विवेकानंद विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगेली, सुखनंदन कॉलेज के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

साथ ही बच्चों को नृत्य में जरूरी सुधार के लिए सांस्कृतिक प्रभारी सतपाल मक्कड़ जी ने टिप्स दिए. इस मौके पर संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मक्कड़, आशीष कुमार सोनी, राहुल कुर्रे, विजय यादव, सूरज मंगलानी, नीलेश केशरवानी, दिनेश गोयल, श्रेणिक पारख, गौरव जैन, आशीष परिहार, राहुल साहू, पप्पू शर्मा, कोमल चौबे के साथ समिति के सभी सदस्यगण मौजूद रहे.

इस इवेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

ऑडिशन का वीडियो

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-jMahD_3Iwo[/embedyt]