
रोहित कश्यप, मुंगेली. स्टार्स आफ टूमारो की ओर से आयोजित मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन दोपहर जल संरक्षण विषय को लेकर रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें 30 प्रतिभागियों में से 25 ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने विषय अनुरूप आकर्षक रंगोली बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. वहीं मेले के तीसरे दिन आज बच्चों का सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता होगी.

प्रतियोगिता के निर्णायक पुनीता मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव व सोनम ठाकुर रहीं. रंगोली (सीनियर) में वर्षा देवांगन प्रथम, अर्पणा ध्रुव द्वितीय, रिया कश्यप तृतीय रहीं. व्यापार मेला के मंच से विजेताओं को सम्मानित किया गया. आज रात्रि 8 बजे से विद्यालयीन बच्चे (जूनियर) मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर शहर के बच्चों व पालकों में भारी उत्साह है.

मुंगेली व्यापार मेला में आज आएंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष साव
मुंगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन शाम के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव अतिथि के रुप में शामिल होंगे. आज सायं 7 बजे विद्यालयीन बच्चों (सीनियर) का सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 20 विद्यालयों के 300 से अधिक बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सहित अन्य जनप्रतिनीधि भी सम्मिलित होंगे. मेहंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – कुम्हारी फ्लाईओवर हादसा, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज : CM बघेल ने जताया शोक, घायल बच्ची की बेहतर इलाज के दिए निर्देश
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक