रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन बच्चों की अच्छी सहभागिता रही. दोपहर को जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई. रंगोली प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. चित्रकला के लिए विषय निर्धारित किया गया था. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान- आकृति उपाध्याय, द्वितीय- आकर्षि जैन एवं प्रियांशी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

सीनियर वर्ग में ऐतिहासिक स्थल विषय पर रंगोली बनाने बच्चे उपस्थित हुए और प्रतिभागियों ने शानदार जीवंत रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान- वर्षा देवांगन, द्वितीय- अपर्णा ध्रुव एवं ज्योति चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक श्वेता कोटडिया, स्नेहा केशरवानी एवं सुलोचना पाण्डेय रहीं. व्यापार मेले का लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल मीडिया पार्टनर है.

मुंगेली व्यापार मेला का मंच केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, अपितु यह आयोजन प्रतिभा को अवसर और सम्मान देना भी है. इस कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी आशीष सोनी,सतपाल मक्कड़, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी ने अच्छा प्रयास किया था.

कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामपाल सिंह ने किया. स्वागत भाषण महावीर सिंह एवं आभार प्रदर्शन रामशरण यादव ने किया. मुंगेली व्यापार मेला में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गोकुलेश परिहार ने बताया कि टीम के सभी सदस्य मेला में स्वच्छता हेतु स्वयं भाग लेते हैं, वहीं मंच से भी इस हेतु प्रेरित किया जाता है.

दूसरे दिन के रात्रिकालीन कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के बच्चे वेस्टर्न स्टाइल डांस प्रतियोगिता से लोगों को प्रभावित करने वाले हैं. शाम 7 बजे से नगर के बच्चे अपने नृत्य से नगरवासियों का मन मोह लेंगे.