रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के विद्यालयीन बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. नन्हें बच्चों नेअद्भूत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सब जूनियर को थीम बंधन से मुक्त रखा गया था. बच्चों का कार्यक्रम देख लोगों ने जमकर तारीफ की. जूनियर के लिए छत्तीसगढी लोक नृत्य पर प्रस्तुति थीम रहा. जिसमें सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शुक्रवार के कार्यक्रम में पालकों की खास उपस्थिति रही. वे नन्हें बच्चों का उत्साह बढाते रहे. दोनों वर्गों में लगभग 40 प्रस्तुति दी गई. छत्तीसगढ के विभिन्न लोक नृत्य सुआ, जसगीत, पंथी नृत्य, सरगुजिया नृत्य, राऊत नाच के साथ ही छत्तीसगढी के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य देखने को मिला. छत्तीसगढ की संस्कृति को बच्चों ने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के निर्णायक मोनिका सिंह, लीला श्रीवास्तव एवं कुमारी स्वेच्छा सिंह रहीं.

इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला, इंद्राज सिंह, विक्रम मोहले,रजनीश उपाध्याय, शैलेश पाठक, मानिकलाल सोनवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वागत भाषण आयोजन समिति अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि ” यह मुंगेली व्यापार मेला केवल हमारा नहीं बल्कि आप सबका है. आप हमें मनोबल नहीं देते तो यह संभव नहीं हो पाता.” स्टार्स आफ टूमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि- ” 2014 में पहली बार व्यापार मेला 40 स्टालों के साथ शुरू किये थे. आप सबका स्नेह व विश्वास के बलबूते 2019 में स्टालों की संख्या 250 तक पहुंच गया है. हमारा उद्देश्य व्यापारिक वातावरण देना है.” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रशंसा करते हुए कहा कि-” यह आयोजन बहुत ही बढिया है.

लोगों को त्यौहार जैसा लगने लगता है. पूरी टीम को मै बधाई देता हूँ . सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि -” इस तरह का आयोजन प्रदेश में बहुत कम जगह हो पाते हैं. नगर वालों के लिए खुशी की बात है कि आपके शहर के युवा टीम ने यह आयोजन किया है.” आभार प्रदर्शन अनुराग सिंह ने एवं कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामपाल सिंह ने किया. आपको बता दे कि इस कार्यक्रम का डिजीटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

व्यापार मेला को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, गोखलेश सिंह, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, टीपू खान, रघुराज सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, आशुतोष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, मुकेश पांडेय, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, नवीन केशरवानी, सुरेश यादव, सुनील वाधवानी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं .