रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन रात 9 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा. इस कवि सम्मेलन में हास्य के बेजोड़ कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे (रायपुर) के संचालन में डॉ. भुवन मोहिनी श्रृंगार (इंदौर), बृजकिशोर पटेल हास्य (इटारसी), पवन बांकेबिहारी हास्य (आसनसोल), राकेश जैन हास्य (उड़ीसा) व देवेन्द्र परिहार वीर रस (मुंगेली) रहेंगे. इस कवि सम्मेलन के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम का डिजीटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अतिथि नमित जैन (चेयरमेन स्वराज एक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम), मनोज सिंह बाघेल (संपादक स्वराज एक्सप्रेस,लल्लूराम डॉटकाम) संदीप अखिल (देशी टॉक), कमलेश्वर चंदेल (एडिशनल एस पी मुंगेली), तेजराम पटेल (एस डी ओपी मुंगेली), राजेन्द्र पात्रे (सी एम ओ नगर पालिका मुंगेली), श्रीकांत गोवर्धन, शिवप्रताप सिंह रहेंगे.

दोपहर 1 बजे से मेंहदी एवं केश सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न होगा. सायं 7 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता पश्चात मुंगेली गौरव सम्मान दिया जायेगा. रात्रि 9 बजे से नगर के श्रोता अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का लुत्फ उठायेंगे.