रायपुर। पॉलीथीन में प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से इसके इस्तेमाल पर नकेल नहीं लग पाई थी. अब रायपुर नगर निगम ने पॉलीथीन के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.

जोन 7 में बंजारी चौक एरिया में निगम अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों से बड़ी तादाद में पॉलीथीन को जब्त किया है. नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि छापामार कार्रवाई में 15 किलो पॉलीथीन जब्त की गई है. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को पॉलीथीन इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई है. हमारा अभियान सभी निगम क्षेत्र में चल रहा है. अभी केवल जब्ती की कार्रवाई कर रहे हैं.