चंकी बाजपेयी, इंदौर। सुबह कड़ाके की ठंड के साथ ही नगर निगम ने जर्जर हो चुके मकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निगम प्रशासन ने वार्ड 60, जोन 11 में जर्कीजर मकानों पर बुलडोजर चलाकर रिमूवल कार्रवाई की है। इंदौर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की।

भारी मशीनरी और सुरक्षा के साथ कार्रवाई जारी

दरअसल दौलतगंज क्षेत्र में खतरनाक हालत में खड़े पांच जर्जर भवनों पर आज नगर निगम द्वारा रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। तीन इमारतें गिराई गईं, जबकि दो पर अदालती रोक के चलते फिलहाल कार्रवाई रुकी है। निगम की टीम सुबह से मौके पर मौजूद है। भारी मशीनरी के साथ सुरक्षा घेरा बनाकर कार्रवाई जारी है। जोन क्रमांक 11 के वार्ड नंबर 60 में स्थित एक जर्जर भवन पर नगर निगम प्रशासन ने रिमूवल की कार्रवाई की।

सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के प्रभावित किसानों ने मांगा विशेष पैकेज: सिंहस्थ 2028 में क्षिप्रा को प्रवाहमान बनाने बन रहा डेम

संभावित दुर्घटनाओं को रोकना कार्रवाई का उद्देश्य

कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान, रिमूवल सुपरवाइज़र बबलू कल्याणे सहित रिमूवल अमले की टीम मौजूद रही। टीम ने मौके पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए जर्जर भवन को हटाने की प्रक्रिया पूरी की। प्रशासन के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में संभावित दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H