सत्यपाल सिंह,रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों और ज़ोन कमिश्नरों की बैठक लेकर 15 दिवसीय अभियान के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में फ़ैसला लिया गया कि राजधानी को मच्छर मुक्त करने के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा. सबसे पहले दो वार्डों को टारगेट कर वहाँ काम किया जाएगा. सफलता मिलने पर उसी पद्धति से पूरे सप्ताह वार्डों में काम किया जाएगा.
राजधानी में नगर निगम मच्छर कंट्रोल करने में असफल है. ये बात स्वीकार करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा ये नगर निगम का बेसीक काम है और हम निगम इस काम में फ़ेल है. लगातार शिकायतें आ रही है कि मच्छर से लोग परेशान हैं. इसलिए मच्छरों की रोकथाम के लिए 15 दिन का स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाएगा.
उन्होंने कड़े शब्दों में अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि अब सफाईकर्मी केमिकल और दवा का काम नहीं करेंगे. केमिकल और इंटी लारवा दवा के जानकार व्यक्ति ही काम करेंगे. साथ ही अभियान के लिए जो सामान की आवश्यक है इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए.