अजय शास्त्री, बेगूसराय. Begusarai News: बेगूसराय में अगर अवैध तरीके से सड़क किनारे पार्किंग कर रहे लोगों पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने करवाई करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में एक बार फिर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा अवैध तरीके से सड़क किनारे पार्किंग कर रहे लोगों के खिलाफ अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यह अतिक्रमण मुक्त अभियान ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा की गई है।

दुकानदारों के बीच मची हड़कंप

वहीं, जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा चलाई गई अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत दुकानदारों एवं लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया है कि, लगातार बेगूसराय में जाम की समस्या बनी रहती थी और लोगों के द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान एवं लगाकर रखे जाते थे जिसके कारण से जाम की समस्या बनी रहती थी और इस जाम से लोग लगातार परेशान होते रहते थे।

2,500 रुपए का काटा जा रहा फाइन

इसी के तहत जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि, अवैध तरीके से पार्किंग जो बना कर रखे है और सड़क किनारे दुकान बनाकर रखे हैं। उसके ऊपर 2,500 रुपए का भी फाइन भी काटा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण अभियान के तहत जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- ‘अगर क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान भर देता’, BPSC आंदोलन को लेकर हो रही राजनीति पर तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को लपेटा