सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। राजधानी में खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को राशन कार्ड में आ रही समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर समेत बीजेपी के पार्षद कलेक्टोरेट पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कलेक्टर को लोगों की परेशानियों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा हैं.

बीजेपी पार्षदगण ने कलेक्टर एस भारतीदासन के सामने राशन कार्ड में आ रही सभी तरह की परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्हे ज्ञापन सौंपा है. ताकि शीघ्र ही राशन कार्ड में आने वाली समस्याओं का निराकरण हो सके.

वहीं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि पुराने राशन कार्ड से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है और लोगों का नया राशन कार्ड बना नहीं है आम जनता दिन भर अपने कामकाज को छोड़कर राशन के लिए जूझ रहे हैं लेकिन उनको राशन नहीं मिल पा रहा है इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. राठौर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है जनता का जीना मुहाल हो गया है. राशन खोरी करने वाले ठेकेदारों को सरकार पनाह दे रही है. और जनता भटकने को मजबूर है PDS योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसी समस्या को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. कलेक्टर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. क्योंकि ये गंभीर समस्या है अगर तत्काल इसका निराकरण नहीं किया गया तो जनता के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मैं आंदोलन कर सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है.