हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में नए साल की छुट्टियों का असर साफ दिख रहा है। विभाग में ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों पर चले गए हैं, जिससे जनता को अपने जरूरी काम करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गोवंशों से भरा ट्रक पलटा, कई मवेशियों की हालत गंभीर, हिंदूवादी संगठन ने तस्करों पर की कार्रवाई की मांग    

सूत्रों के मुताबिक, प्रमुख अधिकारी भी छुट्टी पर हैं, नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं और वहीं विभाग में पूरी तरह अराजकता फैल गई है। लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन समाधान कहीं नजर नहीं आ रहा।

साल की आखिरी सोमवती अमावस्या: नर्मदा घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जनता इस लापरवाही से काफी नाराज है। अब वो कमिश्नर से आस लगाए बैठी है कि, इंदौर निगम कमिश्नर इसमें कुछ कड़े कदम उठाएंगे और जनता की समस्या का समाधान भी जल्द से जल्द हो सकेगा। अब देखना यह होगा की क्या बकाई में जनता की मुराद पूरी होगी या फिर उन्हें ऐसा ही परेशान होना पड़ेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m