सत्यपाल राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर निगम के उपायुक्त व कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. वे कोरोना मुक्त की लंबी लड़ाई के बीच संक्रमित हुए हैं. वे अब तक लगभग 600 शव का अंतिम संस्कार करा चुके हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नार्मल लक्षण के साथ इलाज जारी है

पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि गले में खरास, थोड़ी बेचैनी लगा तो जाकर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल कुछ लक्षण है, हॉस्पिटल में इलाज जारी है. उन्होंने पिछेल दो चार दिन में मुलाकात करने वाले लोगों को जांच कराने की अपील की है.

सीएमएचओ मीरा बघेल ने पुलक भट्टाचार्य की कामगाज की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत मेहनती है. 24 घंटे काम के लिए तैयार रहते हैं. आज रायपुर में संक्रमण कम हुआ है, मरीज कम मिल रहे हैं, उसमें उनकी अहम भूमिका हैं. पूरे कोरोना काल में लगभग 6 सौ से ज्यादा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से कराए है. एक भी शिकायत कही से नहीं मिली.

गौरतलब है कि पुलक भट्टाचार्य रायपुर नगर निगम के द्वारा तैयार आठ कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी भी हैं. आज वहां से हजारों लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. एक भी मौत नहीं हुई है. वहां की व्यवस्था से मरीज खुश है. कोविड सेंटर की साफ-सफाई को लेकर मरीजों ने तारीफ की है.