रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार के आदेशानुसार निगम राजस्व विभाग द्वारा निगम को बकाया राजस्व अदा नहीं कर रहे बड़े बकायादारों के विरूद्ध सीलबंदी की कड़ी कार्रवाई की गई. बड़े बकायादार गैलेक्सी सैलून सहित 3 दुकानों को बकाया राजस्व नहीं देने पर सीलबंद किया गया है.

काली माता वार्ड नम्बर 11 के क्रिस्टल आर्केड में स्थित दुकान नम्बर 13 गैलेक्सी सैलून संपत्तिकर के बड़े बकायादार 3 लाख 8 हजार 895 के बकायेदार की दुकान को बकाया राजस्व नगर निगम रायपुर को अदा नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया.

दुकान नंबर 28 को 60 हजार 85 रूपये बकाया राजस्व होने पर सील किया गया. सीलबंद किए जाने पर सम्बंधित बकायादार दुकानदार ने निगम जोन 3 राजस्व विभाग को अपने सम्पूर्ण बकाये की तुरंत अदायगी कर दी, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई प्रक्रिया कर दुकान की सील खोल दी गई.

दुकान नंबर 323/बी पर 70575 रूपये का राजस्व बकाया होने और अदा नहीं किए जाने पर उसे ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया. बकाया राजस्व नगर निगम राजस्व विभाग को अदा नहीं कर रहे सभी बड़े बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.