लखनऊ. आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार चौराहे पर नगर निगम के ट्रक ने स्कूटी सवार 2 युवतियों को टक्कर मार दी. ट्रक स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया. इस दुर्घटना में एक युवती की हालात नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार दो पीजीआई नर्स घायल हो गई. इस बीच राह चलते लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. वहीं घायलों को पीजीआई ट्रामा सेंटर भिजवाया गया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही.
मॉल से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक सीतापुर निवासी हिमांशी वर्मा संजय गांधी पीजीआई में बतौर स्टाफ नर्स पदस्थ हैं. वह अपनी सहकर्मी के साथ वृंदावन कालोनी में ही किराए पर रहती है. रविवार शाम दोनों फीनिक्स मॉल गई हुई थीं. यहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि युवती का पैर टूट गया है. सिर के साथ साथ शरीर में भी काफ़ी गंभीर चोटें आई है. फिलहाल डंपर को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक