प्रतीक चौहान. रायपुर. आप कभी नया रायपुर गए होंगे तो छेरीखेड़ी के पास आपको एक होटल दिखेगी, जिसका नाम है होटल शेमरॉक (Shamrock ) . लेकिन इस होटल ने ऐसा काम किया है, जिसके कारण यदि इसे ‘शेम’रॉक कहें तो भी गलत नहीं होगा.

क्योंकि इतनी बड़ी होटल होने के बाद भी प्रबंधन यहां के कचरे को नगर निगम के नियमों के मुताबिक नहीं फेंक रहे है. यही कारण है कि आज शेमरॉक (shamrock ) ग्रीन के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है.

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अधिकारियों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्र कलीहारी के नेतृत्व में जोन के तहत आने वाले छेरीखेड़ी में होटल शेमरॉक (shamrock ) के प्रबंधक पर होटल का कचरा बाहर सड़क पर फेंके जाने पर तत्काल 5100 रूपये का जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं होटल प्रबंधक को निगम अधिकारियों ने ये चेतावनी भी दी है कि वे आगे से ऐसी गलती न करें, नहीं तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी.