शिवम मिश्रा, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा ने भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिरगांव में भाजपा ने रोड शो किया, जहां भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत के साथ कार्यकर्ताओं का जनसैलाब देखने को मिला.
रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि बिरगांव की जनता का जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ रुझान बन रहा है. धोखा, झूठा वादा और फरेब की राजनीति करने वाले कांग्रेसियों की अकल ठिकाने लगाने के लिए जनता अब सड़कों पर आ गई है. भारतीय जनता पार्टी बिरगांव नगर निगम में पूर्ण बहुमत के साथ आगे बढ़ रही हैं.
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में भाजपा का कमल खिलने वाला है. आज बिरगांव की जनता पूछ रही है कि 3 सालों में कांग्रेस ने बिरगांव को क्या दिया. आज मुख्यमंत्री को गली-गली घूमना पड़ रहा है. इस प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनको अपने काम पर विश्वास है, आज उन्हीं मुख्यमंत्री को गली-गली घूमकर घोषणा करना पड़ रहा है.