सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है. ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 44 में मतदान केन्द्र में घुसकर प्रत्याशी और उनके परिजन कर प्रचार रहे हैं. मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बता दें कि वार्ड क्रमांक 44 में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. एक-दो नहीं कमोबेश सभी प्रत्याशी के परिजन और उनके कार्यकर्ता मतदान केंद्र में घुसकर प्रचार कर रहे हैं. यह स्थिति सुबह से बनी हुई है, लेकिन अब तक किसी ने इन्हें केंद्र परिसर में मतदान करने से मना नहीं किया है.

वार्ड में भाजपा से सरिता आकाश दुबे, कांग्रेस से रेखा विकास तिवारी, निर्दलीय अन्नू, सावित्री बबलू देवांगन और अन्य प्रत्याशियों के परिजन मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लेकिन उनको कोई मना नहीं करने वाला है.

प्रचार में लगे प्रत्याशी के परिजन और उनके साथ कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह से प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें किसी ने मना नहीं किया है, इसलिए मना कर रहे हैं. मतदान केंद्र में मतदाताओं की शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं होने की वजह से मतदाता कहां शिकायत करें इसको लेकर पशोपेश में हैं.

पीठासीन अधिकारी ने बंद कर ली आंखें

वहीं कक्ष क्रमांक एक और कक्ष क्रमांक दो के पीठासीन अधिकारी ने मामले से पल्ला झाड़ता हुए कहा कि हमारे यहां के सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया द्वारा जानकारी देने के बावजूद पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र में प्रचार कर रहे लोगों को हटाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. लोग पहले की ही तरह अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार करते नजर आए.