सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश के चुनिंदा नगरीय निकायों के लिए 20 दिसंबर को बड़ा दिन है, जब पार्षदों के लिए लोग मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के चुनावी क्षेत्रों के साथ प्रदेश के अन्य निकायों में होने वाले इस चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए चुनाव आयोग बुर्कानशी महिलाओं की पहचान के लिए महिला अधिकारियों की तैनाती करेगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने फरमान जारी किया है, जिसमें बुर्का पहनकर मतदान करने वाली किसी महिला की पहचान को लेकर आपत्ति जताई जाने पर महिला अधिकारी द्वारा जांच करने की बात कही गई है. इसके लिए मतदान कक्ष में अधिकारी की बैठक की विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने मतदान स्थल पर बुर्का पहनने वालों और चेहरा ढंकने वालों की जांच होने की बात कही थी. पार्टी की दलील थी कि ऐसे मतदाताओं की जांच न होने से फर्जी मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी. भाजपा की मांग पर निर्वाचन आयोग से बुर्कानशी महिलाओं की जांच को लेकर आदेश जारी किया गया है.