रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. राजधानी के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड 8 में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र अब्बी टंडन के पक्ष में प्रचार किया. दोनों नेताओं ने वार्ड में डोर टू डोर मतदाताओं से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि कांग्रेस सरकार जिस तरह से प्रदेश में विकास कर रही है, इससे जनता खुश है. वीरेंद्र अब्बी टंडन कई वर्षों से सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए हैं, और उनका जनाधार को देखते हुए वार्ड की जनता उन्हें पार्षद के रूप में जरूर जीत दिलाएगी.
पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार योजना – बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्जा माफ, पट्टा वितरण सहित कई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है. इसके अलावा ग्रामीण विधायक सत्यनाराण शर्मा ने रायपुर नगर निगम के ग्रामीण वार्डो में विकास का काम किया है, उससे लगता है कि जनता इस बार फिर से कांग्रेस का पार्षद चुनेगी.