सुप्रिया पांडेय, रायपुर। ‘गांव बसा नहीं की लुटेरे आ गए’ कहावत बिरगांव नगर पालिका निगम चुनाव में चरितार्थ होती दिखा, जहांसुबह मतदान शुरू होते ही गड़बड़ी की शिकायत सामने आने लगी. मतदान करने पहुंचे मतदाता के नाम से पहले ही किसी ने मतदान कर दिया था. मतदाता की शिकायत सही पाए जाने पर टेंडर वोट की इजाजत दी गई.

मामला बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्र आडवाणी आर्लिकॉन शासकीय उमा विद्यालय का है, जहां एक साथ 3-4 वार्डों के लिए वोटिंग चल रही है. सुबह मतदान करने पहुंचे वार्ड 23 के मतदाता आनंद कुमार सिंह के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उसकी आईडी को देखकर अधिकारियों ने बताया कि उसके नाम से पहले ही वोटिंग हो चुकी है. आनंद कुमार ने तत्काल इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारियों से की. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आनंद कुमार को टेंडर वोट के जरिए मतदान की इजाजत दी गई.

मतदाता सूची से नाम विलोपित

बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्र आडवाणी आर्लिकॉन शासकीय उमा विद्यालय में केवल यही शिकायत नहीं है, इसके साथ ही मतदाता सूची से 27 मतदाताओं के नाम विलोपित होने की भी शिकायत है, जिस पर अधिकारी कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं है. इस संबंध में मतदाताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने भी आवाज उठाई है.