सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में सोमवार को मतदान होना है. इन निकायों के लिए हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करीबन आठ लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर सरकार का चुनाव करेंगे. मतदान के लिए चुनाव सामग्री लेकर मतदान दलों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है.

भिलाई, रिसाली, चरौदा, जामुल सहित प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के चुनाव के अलावा सोमवार को 11 निकायों के 17 वार्डों के लिए उपचुनाव भी होना है. इस पूरे निवार्चन में 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 87 हजार 530 है और महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 90 हजार 843 है. इसके अलावा तृतीय लिंग के 47 मतदाता हैं. वहीं उपचुनाव में कुल 26896 मतदाता है.

आम चुनाव के लिए एक हजार मतदान केन्द्र हैं. वहीं उपचुनाव के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं यानी 1037 मतदान केन्द्रों में वोटिंग होगी और बैलेट पेपर में भी नोटा का प्रावधान होगा.

बिरगांव चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

बिरगांव नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव के लिए रविवार की सुबह मतदान सामग्री के वितरण के साथ मतदान दलों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया. रवानगी से पहले मतदान दलों को मतदान स्थल पर किस तरीके से अपनी भूमिका निभानी होगी इस पर चर्चा की गई. अफसरों ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा, मतदान को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, जिसका पालन किया जाएगा.

80 हजार मतदाता करेंगे अधिकार का प्रयोग

बिरगांव में इस बार 95 केंद्र बनाए गए हैं, इस बार कुल 80 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. बिरगांव चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने बताया कि मतदान केंद्र में मतदाता निर्धारित पहचान पत्र लेकर आते हैं, मतदाता का नाम भी मतदान स्थल पर लिया जाता है, यदि किसी मतदाता के संबंध में कोई चुनौती दी जाती है तो निर्धारित फीस जमा कर उसकी जांच की जाती है, जांच में यदि वह मतदाता सही नहीं पाया गया तो उसके लिए पुलिस कार्रवाई करने का प्रावधान है.

कोरिया में मतदान सामग्री का वितरण

कोरिया में भी मतदान दलों को मिनी स्टेडियम में मतदान सामग्री वितरण का काम जारी है. जिला सीईओ, एसडीएम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, मतदान दल और पुलिस बल मौजूद हैं. कोरिया जिला के बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा में मतदान 20 दिसंबर को होना है. बैकुंठपुर नगर पालिका में 20 मतदान केंद्र तो शिवपुर-चरचा में 19 मतदान केंद्रों में मतदान होगा.

प्रेम नगर में 39 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य

प्रेम नगर नगर पंचायत में टोटल 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अन्य निकायों की तरह इनके भी भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को आम जनता करेगी, जबकि 23 दिसंबर को परिणाम आएगा. चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि, कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

कोंडागांव में पीसीसी की प्रतिष्ठा दांव पर

प्रदेश के अन्य निकायों के साथ कोंडागॉंव पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के लिए उपचुनाव होना है. यह चुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्योंकि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का वार्ड है, ये इसी वार्ड से मतदाताहै. वहीं भाजपा से चुनाव कमान भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य पूर्व मंत्री लता उसेंडी के हाथों में है. इस हाई प्रोफाइल चुनाव को देखते हुए पुलिस भी लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च कर रही है.