Municipal elections 2021: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Municipal elections 2021) के लिए चुनाव घोषणा-पत्र समिति का गठन किया है. भूपेश सरकार के चार मंत्रियों सहित 13 सदस्यीय समिति नगरीय निकाय के मुद्दों पर फैसला करेगी. इसे घोषणा-पत्र के रूप में जनता के सामने पेश करेंगे. समिति में मंत्री मोहम्मद अकबर को अध्यक्ष, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और मंत्री अमरजीत भगत शामिल हैं.
चार नगर निगम में तीन निगम दुर्ग संभाग में आते हैं. ऐसे में कांग्रेस ने रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर को जिम्मा दिया है. वहीं नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और सरगुजा से मंत्री अमरजीत भगत को शामिल किया गया है. महिला प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को जिम्मा दिया गया है.
घोषणा-पत्र समिति में संगठन के नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला और प्रदेश कांग्रेस आइटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा सदस्य हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस घोषणा-पत्र तैयार करने जा रही है.
देखिए सूची-
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक