रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. ये वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों के कुल 387 वार्डों में मतदान (municipal elections 2021) हो रहा है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे पर पुलिस तैनात है.
यहां हो रहा मतदान
- 4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.
- 5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.
- 6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.
इसी प्रकार नगर पालिका निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 और 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरुद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन के तहत मतदान हो रहे हैं.
कलेक्टर सौरभ कुमार ने (municipal elections 2021) मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं. मतदान दलों, मतगणना दलों और अधिकारियों- कर्मचारियों को मास्क के साथ केंद्र में अतिरिक्त मास्क रखने को कहा गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक