![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जो स्थिति नजर आ रही है, वह ऐतिहासिक है. पार्टी में मची अंदरुनी कलह की वजह से अधिकृत पार्षद से लेकर अध्यक्ष प्रत्याशी तक की जीत खतरे में नजर आ रही है. आलम यह है कि अमितेश शुक्ला जैसे दिग्गज नेता को कहना पड़ रहा है कि अब कलह अमिताभ बच्चन ही संभालेंगे. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती विवाद पर सुनवाई : डीएड कर चुके बीएड डिग्रीधारी भी काउंसिलिंग में होंगे शामिल, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
पालिका चुनाव के लिए 4 दिन शेष है, लेकिन कांग्रेस के भीतर का कलह शान्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल व गरियाबंद पालिका चुनाव प्रभारी आनंद पवार की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया. इसके कुछ ही घंटे बाद चुनाव प्रभारी आनंद पवार को बदल राजेंद्र सोनी को नया प्रभारी बना दिया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
अचानक बदले गए चुनाव प्रभारी
अचानक बदले गए प्रभारी को लेकर अब कलह झेल रही पार्टी के अन्दर खाने में फिर से एक नए चर्चा को जन्म दे दिया है. टिकट वितरण के दरमियान हंगामा, पुतला दहन, नारेबाजी से लेकर पार्षद के चुनाव में उतर समीकरण बिगाड़ रहे कांग्रेस के बागी बताने के लिए काफी है कि गरियाबंद में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस से अध्यक्ष के पालिका प्रत्याशी गेंद लाल सिन्हा की ग्रह नक्षत्र को भी टटोला जा रहा है.
कलह संभाल लेगा अमिताभ
गरियाबंद स्थित पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमितेश शुक्ल ने पार्टी के जीत का मूल मंत्र दिया. जनता को सर्वोपरि बताते हुए भाजपा की नाकामी को भी गिनाया. दावा भी किया कि कांग्रेस की तय है. लेकिन उपजे कलह को शांत कराने के सवाल पर अमितेश ने कहा कि वो (गेंद लाल सिन्हा) सक्षम है. अमिताभ बच्चन है, एक अकेला 10 पर भारी है. सब कुछ संभाल लेगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/congress-01-1-1024x576.jpg)
बच्चन के वार्ड में भारी झोल
कांग्रेस के अमिताभ बच्चन यानी पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गेंद लाल सिन्हा वार्ड 13 के निवासी है. पिछले चुनाव में उन्हें पार्षद पद के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इस वार्ड में कांग्रेस के मुकेश भोई के अलावा सिन्हा समाज के अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशी ना केवल पार्षद का समीकरण बिगाड़ रहे हैं, बल्कि सीधे अध्यक्ष के वोटों को भी प्रभावित करेंगे.
वार्डों में बागी बजा रहे बैंड
कांग्रेस के प्रति नाराजगी का नजारा वार्ड क्रमांक 12 में भी देखने को मिला. यहां कांग्रेस के बागी पूना राम मतदाता को पुचकार रहे हैं. दो बार से कांग्रेस का पार्षद रहे ऋतिक सिन्हा का टिकट काटा गया तो वे वार्ड 15 में निर्दलीय खड़ा होकर कांग्रेस का कबाड़ा करने में लगे हैं.
इसी तरह वार्ड 1 में विकास यादव, वार्ड 2 में घनश्याम यादव, निरंजन प्रधान, वार्ड 4 में ज्योति सहानी, गीता जगत, वार्ड 7 में राकेश देवांगन की पत्नी, वार्ड 14 में उरोशी बाबा सोनी ने कांग्रेस के परम्परागत वोटरों पर ने केवल सेंध मार रहे, बल्कि अध्यक्ष के वोट के भी समीकरण को बिगाड़ भाजपा को अप्रत्यक्ष फायदा पहुंचा रहे हैं.
रैली और प्रचार से बड़े नेता दूर
भाजपा की तुलना में कांग्रेस में नामांकन रैली व प्रचार में प्रदेश स्तरीय किसी नेता की उपस्थिति अब तक दर्ज नहीं हुई. यहां तक चुनाव कार्यालय भी स्थानीय नेताओं से निपटा दिया है. माजरा देख कर अब आम लोग, खास तौर से कांग्रेस के परंपरागत वोटर एक ही सवाल कर रहे हैं कि क्या प्रत्याशियों को भगवान भरोसे छोड़ा गया है?
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें