बीरगांव. नगरीय निकाय चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव में वोटों की गिनती को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. बीजेपी की पूर्व महापौर अंबिका यदु ने वार्ड क्रमांक 11 की मत पेटी खुला होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. साथ ही उन्होंने अंदर जाने नहीं देने की बात भी कही.

पूर्व महापौर के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सभापति योगेंद्र सोलंकी ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार करते हुए कहा कि बीजेपी माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी हारने वाली है, जिसकी बौखलाहट में वो इस तरह की बातें कर रहे हैं.

जोगी कांग्रेस ने भी मतपेटी खुलने का आरोप लगाया है, लेकिन अधिकारियों से पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. पार्टी पदाधिकारी का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी. इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी  बड़े स्तर पर धरना देगी.

बता दें कि इस बार नियमों में बदलाव हुआ है. मतगणना स्थल पर या तो उम्मीदवार अंदर जाएंगे या फिर एजेंट को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. बीजेपी का आरोप है कि नियमों में भी इसलिए ही बदलाव किए गए हैं ताकि गड़बड़ी की जा सके.