पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। नगरीय निकाय चुनाव प्रसार के अंतिम दिन कलेक्टर ने 15 पार्षद उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है. इसकी वजह है कि निर्वाचन आयोग को व्यय लेखा के दूसरे निरीक्षण तिथि पर खर्चा लेखा पंजी जांच के लिए प्रस्तुत नहीं किया. यही कारण है कि दन्तेवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने सभी को नोटिस जारी किया है.
इन प्रत्याशियों को जारी हुआ है नोटिस
नगर पालिका परिषद दन्तेवाड़ा के कांग्रेस के अभ्यर्थियों में हेमलता वर्मा, राधा नाग, एन नागराज, शशिलता कर्मा, आनन्द कुमार पाल, रेखचन्द नागवंशी, किरण सिरदार, शिवकुमारी धु्रव, पार्वती दुग्गा, रमनसिंह ठाकुर, गोपिका पाणिग्राही एवं मनु वर्गीस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं नगर पालिका परिषद बड़ेबचेली के अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सलीम रजा उस्मानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.